एसिडिटी से होती सकती है टूथ इरोजन की समस्या
एसिडिटी से होती सकती है टूथ इरोजन की समस्याडॉ रूपक सिन्हा, डेंटिस्ट टूथ इरोजन (दांत कटाव) की समस्या कई कारणों से हो सकती है. यह रिफ्लेक्स एसिडिटी, यानी पेट का एसिड मुंह में आ जाने के कारण हो सकती है. ज्यादा ताकत से चबाकर खाने, केमिकल युक्त दवाई का सेवन करने के कारण भी यह […]
एसिडिटी से होती सकती है टूथ इरोजन की समस्याडॉ रूपक सिन्हा, डेंटिस्ट टूथ इरोजन (दांत कटाव) की समस्या कई कारणों से हो सकती है. यह रिफ्लेक्स एसिडिटी, यानी पेट का एसिड मुंह में आ जाने के कारण हो सकती है. ज्यादा ताकत से चबाकर खाने, केमिकल युक्त दवाई का सेवन करने के कारण भी यह बीमारी हो सकती है. टूथ इरोजन के केस में मरीज के दांत का लेयर धीरे-धीरे घटता चला जाता है. यह बीमारी मिडिल एज ग्रुप (30-50) के लोगों को ज्यादा होती है. बीमारी होने से चबाने में दिक्कत होती है. दांतों में सेंसिटिविटी का एहसास होता है. शरीर में ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि एसिडिटी की शिकायत हो तो उसका इलाज करवाना चाहिए. सही ब्रशिंग टेक्निक से ब्रश करना चाहिए. बीमारी : टूथ इरोजन लक्षण : चबाने में परेशानी व दांतों में सेंसिटिविटी. बचाव : एसिडिटी की शिकायत हो तो उसका इलाज करवाएं, सही ब्रशिंग टेक्निक से ब्रश करें.