सरयू पहुंचे टीएमएच, डीजीपी से बात कर जतायी नाराजगी
सरयू पहुंचे टीएमएच, डीजीपी से बात कर जतायी नाराजगी जमशेदपुर. भाजपा नेता छोटू पंडित की हत्या के बाद गुरुवार रात मंत्री सरयू राय टीएमएच पहुंचे. श्री राय ने टीएमएच में मौजूद भाजपा समर्थकों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद श्री राय ने फोन पर डीजीपी से बात की. उन्होंने घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त […]
सरयू पहुंचे टीएमएच, डीजीपी से बात कर जतायी नाराजगी जमशेदपुर. भाजपा नेता छोटू पंडित की हत्या के बाद गुरुवार रात मंत्री सरयू राय टीएमएच पहुंचे. श्री राय ने टीएमएच में मौजूद भाजपा समर्थकों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद श्री राय ने फोन पर डीजीपी से बात की. उन्होंने घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की. श्री राय ने डीजीपी को कहा कि उन्होंने स्वयं बताया था कि दो माह से छोटू पंडित के खिलाफ साजिश रची जा रही है. जो घटना नहीं हुई, उसमें उसे आरोपी बनाया गया. इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण उसकी जान चली गयी. श्री राय ने कहा कि थाने में दलाल किस्म के लोग हावी हैं, जिसके कारण पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. —————डीसी-एसएसपी पहुंचेगुरुवार की रात उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू टीएमएच पहुंचे अौर घटना की जानकारी ली.