सोनारी में महिला पर जानलेवा हमले का प्रयास
सोनारी में महिला पर जानलेवा हमले का प्रयासजमशेदपुर : सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती हनुमान मंदिर के पास उमरावती देवी के घर पर कुछ लोगों ने दरवाजा तोड़कर जानलेवा हमले का प्रयास किया. महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग फरार हो गये. उमरावती देवी ने सोनारी थाना में श्यामबालू प्रसाद, लालजी प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज […]
सोनारी में महिला पर जानलेवा हमले का प्रयासजमशेदपुर : सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती हनुमान मंदिर के पास उमरावती देवी के घर पर कुछ लोगों ने दरवाजा तोड़कर जानलेवा हमले का प्रयास किया. महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग फरार हो गये. उमरावती देवी ने सोनारी थाना में श्यामबालू प्रसाद, लालजी प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ———-गोलमुरी : जालसाजी का मामला दर्जजमशेदपुर : गोलमुरी थाना में कोर्ट के आदेश पर नानक नगर साकची निवासी यशवंत सिंह ने चंद्रबली उद्यान निवासी सुशांत कुमार, अर्चना मंडल के खिलाफ घोखाघड़ी कर जालसाजी करने, अमानत में ख्यानत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.