विजलेंस सप्ताह का समापन, सबको सतर्क रहने की अपील असंपािदत

विजलेंस सप्ताह का समापन, सबको सतर्क रहने की अपील असंपािदतजमशेदपुर : आयकर विभाग की ओर से विजलेंस सप्ताह के तहत सर्किट हाउस एरिया स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सबको सतर्क रहने की अपील की गयी और हर हाल में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:58 PM

विजलेंस सप्ताह का समापन, सबको सतर्क रहने की अपील असंपािदतजमशेदपुर : आयकर विभाग की ओर से विजलेंस सप्ताह के तहत सर्किट हाउस एरिया स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सबको सतर्क रहने की अपील की गयी और हर हाल में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आयकर विभाग के प्रधान आयुकत श्याम कुमार, विशिष्ट अतिथि यूसिल के जीएम फाइनांस जीके चटर्जी और एटॉमिक एनर्जी विभाग के क्षेत्रीय निदेशक राजेंद्र सिंह यादव मौजूद थे. इस मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त ने कहा कि जो शपथ विजलेंस वीक के शुरुआत में ली जाती है, उसको धरातल पर उतारने की जरूरत है. इस मौके पर मुक्य रुप से अतिरिक्त आयकर आयुक्त राजेश्वर प्रसाद, डिप्टी डायरेक्टर इनवेस्टिगेशन विजय कुमार, सहायक आयकर आयुक्त सुनील अगवाने, एके दास समेत अन्य लोग मौजूद थए. इस दौरान आइटीइएफ के सचिव संतोष कुमार चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version