चाकू से घायल अस्पताल पहुुंचा, हैरी 30
चाकू से घायल अस्पताल पहुुंचा, हैरी 30 जमशेदपुर. देवनगर निवासी राजा को वहीं के रहने वाले अप्पू सहित अन्य लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया़ इलाकाई लोगों ने उसे घायल अवस्था में एमजीएम में भर्ती कराया. राजा ने बताया कि देवनगर में हमेशा जुआ खेलने को लेकर मारपीट होती रहती है़ आज भी कुछ […]
चाकू से घायल अस्पताल पहुुंचा, हैरी 30 जमशेदपुर. देवनगर निवासी राजा को वहीं के रहने वाले अप्पू सहित अन्य लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया़ इलाकाई लोगों ने उसे घायल अवस्था में एमजीएम में भर्ती कराया. राजा ने बताया कि देवनगर में हमेशा जुआ खेलने को लेकर मारपीट होती रहती है़ आज भी कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, तो मैं वहां खड़ा होकर जुआ देख रहा था. उसी दौरान अभियुक्त लोग आये और गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया. जब उन लोगों को गाली देने से मना किया तो अप्पू ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर मार दिया़