सोनारी : बाइक के धक्के से मजदूर की मौत, जाम, मनमोहन 26, 28

सोनारी : बाइक के धक्के से मजदूर की मौत, जाम, मनमोहन 26, 28 जमशेदपुर. सोनारी मरीन ड्राइव कपाली बस्ती में मजदूरी कर घर लौट रहे जयचंद हेम्ब्रम (53) को बाइक सवार ने धक्का मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद जयचंद की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. वहीं घटना को अंजाम देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 12:31 AM

सोनारी : बाइक के धक्के से मजदूर की मौत, जाम, मनमोहन 26, 28 जमशेदपुर. सोनारी मरीन ड्राइव कपाली बस्ती में मजदूरी कर घर लौट रहे जयचंद हेम्ब्रम (53) को बाइक सवार ने धक्का मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद जयचंद की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. वहीं घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में बाइक समेत युवक गिर गये. युवकों को गंभीर चोट लगी है. आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग पर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर सोनारी पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने घायल अभिषेक व आकाश को टीएमएच में भर्ती कराया. पुलिस मामले में तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पल्सर बाइक (जेएच05बीइ-8906) को भी जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सोनारी झाबरी बस्ती निवासी जयचंद शाम करीब छह बजे मजदूरी कर लौट रहा था. इस बीच कपाली बस्ती मेरिन ड्राइव की तरफ से दो बाइक पर चार युवक आ रहे थे. पल्सर सवार युवकों ने मजदूर को ठोकर मारी. घटना के बाद भागने के क्रम में दोनों की बाइक आपस में टकरा गयीं और चारों गिर गये.

Next Article

Exit mobile version