मानगो: गोले के घर पर गोली चलने की चली!
मानगो: गोले के घर पर गोली चलने की चली!जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड सुवर्णरेखा प्रोजेक्ट कॉलोनी के नजदीक स्थित प्रीतपाल सिंह गोले के घर पर गुरुवार की देर रात फायरिंग की सूचना मिली है. गोले एवं उसकी मां ने घटना से इनकार किया है. दूसरी अोर फायरिंग की सूचना मिलने पर उलीडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान […]
मानगो: गोले के घर पर गोली चलने की चली!जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड सुवर्णरेखा प्रोजेक्ट कॉलोनी के नजदीक स्थित प्रीतपाल सिंह गोले के घर पर गुरुवार की देर रात फायरिंग की सूचना मिली है. गोले एवं उसकी मां ने घटना से इनकार किया है. दूसरी अोर फायरिंग की सूचना मिलने पर उलीडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने गोले के घर पहुंच कर छानबीन की. थाना प्रभारी ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिली थी जिसका सत्यापन किया जा रहा है.