क्रिकेट में उभरता सितारा है शशांक

क्रिकेट में उभरता सितारा है शशांक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंसान अगर अपनी रुचि के क्षेत्र में मेहनत करे, तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. इस बात को डिमना रोड निवासी शशांक ने साबित कर दिया है. शशांक को पिछले दिनों लखनऊ में आइसीएसइ की तरफ से आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 1:36 AM

क्रिकेट में उभरता सितारा है शशांक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंसान अगर अपनी रुचि के क्षेत्र में मेहनत करे, तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. इस बात को डिमना रोड निवासी शशांक ने साबित कर दिया है. शशांक को पिछले दिनों लखनऊ में आइसीएसइ की तरफ से आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला. टूर्नामेंट में उसका बेहतरीन प्रदर्शन रहा. शशांक तारापोर स्कूल, एग्रिको में दसवीं कक्षा का छात्र है. वह नोबल क्रिकेट एकेडमी की ओर से ए डिवीजन लीग मैच खेलता है. शशांक ने बताया कि अक्तूबर में लखनऊ में आयोजित नेशनल टूर्नामेंट से पहले उसे रीजनल टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला. यह टूर्नामेंट जमशेदपुर में हुआ था. इस टूर्नामेंट के चार मैचों में आॅलराउंडर शशांक ने आठ विकेट लिये थे. साथ ही टीम को 130 रनों का महत्वपूर्ण योगदान भी दिया. इसकी बदौलत ही टीम का चुनाव नेशनल के लिए हुआ. पिछले साल शशांक की टीम बोकारो में आयोजित रीजनल टूर्नामेंट तक पहुंची थी. भारत के लिए खेलना है सपना शशांक ने बताया कि उसे क्रिकेट के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना है. भारत के लिए खेलना उसका सपना है. वह एग्रिको सिविक्स एकेडमी में कोच और बीसीसीआइ अंपायर सोमनाथ झा से क्रिकेट की बारीकी सीख रहा है. उनकी देखरेख में ही वह रोज दो घंटे मैदान में अभ्यास करता है. पिता सुभाष चंद्र बोस भी यही चाहते हैं कि शशांक क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करे.

Next Article

Exit mobile version