एनआइटी में यूनिटी फॉर रन का आयोजन, 30 प्रिय-6,7

एनआइटी में यूनिटी फॉर रन का आयोजन, 30 प्रिय-6,7आदित्यपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एनआइटी में सद्भावना दौड़ आयोजित की गयी, जो संस्थान परिसर से डीएवी स्कूल होते हुए पुन: संस्थान परिसर में आकर समाप्त हुई. इससे पूर्व संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली के नेतृत्व में संस्थान के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राअों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

एनआइटी में यूनिटी फॉर रन का आयोजन, 30 प्रिय-6,7आदित्यपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एनआइटी में सद्भावना दौड़ आयोजित की गयी, जो संस्थान परिसर से डीएवी स्कूल होते हुए पुन: संस्थान परिसर में आकर समाप्त हुई. इससे पूर्व संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली के नेतृत्व में संस्थान के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राअों ने एकता व अखंडता की शपथ ली. मौके पर सिक्यूरिटी चीफ दीपक चौरसिया, रजिस्ट्रार डॉ शैलेंद्र कुमार, डीन एडमिस्ट्रेशन डॉ एएम तिग्गा, डॉ अशोक कुमार, एमएम प्रसाद, आरपी प्रसाद, अवधेश कुमार, डॉ बीएन प्रसाद आदि भी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version