दर्शनशास्त्र : संजय कुमार का शोध पारित

दर्शनशास्त्र : संजय कुमार का शोध पारित तसवीर : 30 सीबीएस 14 व 15- प्री सबमिशन सेमिनार में उपस्थित कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व अपना शोध प्रस्तुत करते शोधार्थी – टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में प्री सबमिशन सेमिनार चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में शुक्रवार को प्री सबमिशन सेमिनार का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

दर्शनशास्त्र : संजय कुमार का शोध पारित तसवीर : 30 सीबीएस 14 व 15- प्री सबमिशन सेमिनार में उपस्थित कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व अपना शोध प्रस्तुत करते शोधार्थी – टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में प्री सबमिशन सेमिनार चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में शुक्रवार को प्री सबमिशन सेमिनार का आयोजन किया गया है. टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में आयोजित इस सेमिनार में केयू के डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन के अधीन पीएचडी कर रहे सहायक प्रोफेसर संजय कुमार ने अपना शोध प्रस्तुत किया. शोध का विषय ‘एन एनक्वायरी इन टू द फेमिनिस्ट पर्सपेक्टिव इन इथिक्स था. सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ आरपीपी सिंह शामिल हुए. इस दौरान शोध को पारित कर अगली प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया . मौके पर डीन व विभागाध्यक्षों ने भी सुझाव दिये. सेमिनार में डॉ पद्मजा सेन के अलावा अन्य संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष टाटा कॉलेज की प्राचार्य प्रो कस्तूरी बोयपाई आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version