25 स्पेशल बच्चे सीखेंगे मोमबत्ती बनाने की कला
25 स्पेशल बच्चे सीखेंगे मोमबत्ती बनाने की कलासंवाददाता, जमशेदपुर पैरेंट्स एसोसिएशन अॉफ मेंटेली हैंडीकैप्ड अॉफ जमशेदपुर (पीएएमएचजे) जमशेदपुर संस्था ने स्पेशल बच्चों को स्वावलंबी बनाने की कोशिश के तहत शुक्रवार को धतकीडीह स्थित डे केयर सेंटर में 25 स्पेशल बच्चों को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज कल्याण पदाधिकारी […]
25 स्पेशल बच्चे सीखेंगे मोमबत्ती बनाने की कलासंवाददाता, जमशेदपुर पैरेंट्स एसोसिएशन अॉफ मेंटेली हैंडीकैप्ड अॉफ जमशेदपुर (पीएएमएचजे) जमशेदपुर संस्था ने स्पेशल बच्चों को स्वावलंबी बनाने की कोशिश के तहत शुक्रवार को धतकीडीह स्थित डे केयर सेंटर में 25 स्पेशल बच्चों को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस प्रमुख गोविंद माधव शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया. संस्था के मानद सचिव पी बाबू राव ने बताया कि संस्था 2004 से कार्यरत है. वर्तमान में इसके करीब 280 सदस्य हैं. संस्था नि:शक्तों को स्वावलंबी बनाने में प्रयासरत है. मुख्य अतिथि रंजना मिश्रा ने कहा कि नि:शक्तों के समक्ष आर्थिक स्वरोजगार एक बड़ी चुनौती है. हर सेक्टर में उनके लिए आरक्षित सीट होती है इसके बावजूद उन्हें नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. प्रशिक्षण प्राप्त कर नि:शक्तों को आर्थिक रोजगार मिलेगा. समारोह में तुलाराम, तंद्रा चटर्जी, एम. जगदेश्वरी, गौतम साहू आदि भी मौजूद रहे.