एसबीआइ में लोक अदालत, मिले 11.75 करोड़, फोटो 30 एसबीआइ
एसबीआइ में लाेक अदालत, मिले 11.75 कराेड़, फोटो 30 एसबीआइ जमशेदपुर. डीआरटी रांची द्वारा पहली बार जमशेदपुर स्थित एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय में लाेक अदालत आयाेजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीआरटी के पीठासीन पदाधिकारी बीएन दास ने की. मौके पर एसबीआइ रांची के उपमहाप्रबंधक एससी जाेइनवाल उपस्थित थे. झारखंड के सभी बैंकाें द्वारा ऋणियाें से […]
एसबीआइ में लाेक अदालत, मिले 11.75 कराेड़, फोटो 30 एसबीआइ जमशेदपुर. डीआरटी रांची द्वारा पहली बार जमशेदपुर स्थित एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय में लाेक अदालत आयाेजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीआरटी के पीठासीन पदाधिकारी बीएन दास ने की. मौके पर एसबीआइ रांची के उपमहाप्रबंधक एससी जाेइनवाल उपस्थित थे. झारखंड के सभी बैंकाें द्वारा ऋणियाें से गहन मंत्रणा के बाद 21 मामलाें का निष्पादन कर समझाैता प्रस्ताव स्वीकार किये गये. इसमें एसबीआइ के 16 मामालें में 11.07 कराेड़ राजस्व की प्राप्ति हुई, जबकि अन्य बैंकाें के पांच मामलाें में 0.68 कराेड़ का राजस्व मिला. एसबीआइ अधिकारियाें ने बताया कि इस प्रयास की खाताधारकाें ने सराहना की.