पंचायत चुनाव : मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए पांच ने किया नामांकन

पंचायत चुनाव : मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए पांच ने किया नामांकनफोटो 30 जीएमएच 1 (गम्हरिया प्रखंड का प्रथम प्रत्याशी प्रकाश बास्के)गम्हरिया. पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड में मुखिया के लिए व वार्ड सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

पंचायत चुनाव : मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए पांच ने किया नामांकनफोटो 30 जीएमएच 1 (गम्हरिया प्रखंड का प्रथम प्रत्याशी प्रकाश बास्के)गम्हरिया. पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड में मुखिया के लिए व वार्ड सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया के लिए यशपुर पंचायत से प्रकाश बास्के, बांधडीह से पार्वती मार्डी व कालिकापुर से बीएन हांसदा, जबकि वार्ड सदस्यों में नवागढ़ पंचायत के वार्ड दो से शिवेंद्र गोराई व सात से शोभा रानी रजक शामिल हैं.प्रकाश बने पहला प्रत्याशी यशपुर पंचायत से मुखिया के दावेदार प्रकाश बास्के प्रखंड के पहले प्रत्याशी बने. शुक्रवार 11 बजे श्री बास्के ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उदयपुर निवासी श्री बास्के ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प सुबह करीब साढ़ेहली प्राथमिकता होगी.दूसरे दिन 94 दावेदारों ने खरीदे परचेनामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 94 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे. इनमें मुखिया के 36 व वार्ड सदस्य के 58 शामिल हैं. वार्ड सदस्यों में 34 महिला व 24 पुरुष शामिल हैं.दूसरी पारी के लिए उतरी सोनियागम्हरिया. यशपुर पंचायत की मुखिया सोनिया मुर्मू दूसरी पारी की तैयारी में है. नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही वह चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गयी हैं. श्रीमती मुर्मू ने बताया कि समय रहते कुछ कार्यों को पूर्ण नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है. अधूरे कार्यों को पूर्ण करना व क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी.

Next Article

Exit mobile version