बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारें

बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारें (फोटो : मनमोहन.)फ्लैग::: दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवाॅर्ड विज्ञान प्रदर्शनी आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. शिक्षक उनमें छिपी प्रतिभा को निखारें. स्वयं अद्यतन जानकारियों से अवगत हों और बच्चों को उसकी जानकारी दें. यह बात परमाणु ऊर्जा विभाग, जमशेदपुर के निदेशक डॉ जीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारें (फोटो : मनमोहन.)फ्लैग::: दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवाॅर्ड विज्ञान प्रदर्शनी आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. शिक्षक उनमें छिपी प्रतिभा को निखारें. स्वयं अद्यतन जानकारियों से अवगत हों और बच्चों को उसकी जानकारी दें. यह बात परमाणु ऊर्जा विभाग, जमशेदपुर के निदेशक डॉ जीएस यादव ने कही. वह शुक्रवार को बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवाॅर्ड विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में साइंस व रिसर्च के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं. इस दौरान विशिष्ट अतिथि परमाणु उर्जा के मुख्य वैज्ञानिक डॉ पीके तरफदार, सम्मानित अतिथि एनएनएस के मुख्य वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी व जवाहर नवोदय विद्यालय, सिजुलता के प्राचार्य एसके झा ने भी विचार रखे. उन्होंने सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रयास व उनके द्वारा तैयार किये गये मॉडल की सराहना की. सत्र के बाद अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन व प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया.जिलेभर के विद्यालयों से 248 मॉडलप्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. यहां धालभूम व घाटशिला अनुमंडल के विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा 248 मॉडल प्रदर्शित किये गये हैं. इनमें से राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए मॉडल्स का चयन किया जाना है. शनिवार को घाटशिला अनुमंडल के प्रतिभागियों के मॉडल्स का मूल्यांकन करने के बाद चयनित प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की जायेगी. निर्णायक मंडली : डॉ एस रंगनाथन, डॉ एसके साहू, डॉ रघुवीर सिंह, डॉ एसके मंडल, डॉ एमएम ह्यूमेन, डॉ गोपी मंडल, डॉ आरके साहू, डॉ अर्पिता घोष, डॉ रत्नाकर सिंह, डॉ एके प्रमाणिक, डॉ एलके पाठक, केके पाल, डॉ राजेश कुमार, ललन श्रीवास्तव, अमित कुमार, अल्का रानी, पीके आचार्य, रियाज अहमद व डॉ शुचिता भुइयां.

Next Article

Exit mobile version