profilePicture

देश का कर्णधार बनें युवा : माथुर

देश का कर्णधार बनें युवा : माथुर(फोटो : मनमोहन.)फ्लैग:: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रारंभ-2015लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकम्यूनिकेशन स्किल, अपनी भाषा व ज्ञान को पुख्ता करें. सफलता के लिए यह जरूरी है. उक्त बातें जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहीं. वह शुक्रवार को आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

देश का कर्णधार बनें युवा : माथुर(फोटो : मनमोहन.)फ्लैग:: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रारंभ-2015लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकम्यूनिकेशन स्किल, अपनी भाषा व ज्ञान को पुख्ता करें. सफलता के लिए यह जरूरी है. उक्त बातें जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहीं. वह शुक्रवार को आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित फ्रेशर्स वेल्कम कार्यक्रम प्रारंभ-2015 को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. श्री माथुर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. अत: युवाओं का दायित्व बनता है कि बेहतर शिक्षा ग्रहण कर देश के कर्णधार बनें. इस कॉलेज में उपलब्ध सुविधाएं किसी उच्च कोटि के संस्थान से कम नहीं हैं. अत: तकनीकी शिक्षा के ज्ञान को अपने अंदर समाहित करें. यही ज्ञान आपको आगे बढ़ाने के सुअवसर प्रदान करेगा. इससे पहले श्री माथुर ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की. कॉलेज के निदेशक डॉ एमपी सिंह ने नवनामांकित बीटेक, एमटेक व एमसीए के छात्र-छात्राओं को कॉलेज के कायदे-कानून बताते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया.तिलकोत्सव व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमसमारोह की शुरुआत तिलकोत्सव से हुई. इसमें नवनामांकित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर कॉलेज में स्वागत किया गया. उनके स्वागत में सीनियर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने एक हिंदी फिल्मी गीत के साथ इसकी शुरुआत की. कार्यक्रमों में अनिकेश पाठक, अतिक्शा, प्रियंका, हिमांशु, योगेश एंड ग्रुप, खुशबू एंड ग्रुप, रोहित एंड ग्रुप, शैलेश एंड ग्रुप, निधि एंड ग्रुप, शिवम एंड ग्रुप, चंद्रप्रकाश, अभिषेक कुमार प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही. संचालन छात्रा विद्या महंती, जया दूबे, छात्र ऋषि राज व शिवम ने किया. प्राचार्य डॉ सुकोमल घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन बिंदा सिंह, आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी सदस्य शक्ति सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया.

Next Article

Exit mobile version