साकची में भटक रही बच्ची को टेंपो चालक ने थाने पहुंचाया (फोटो है)

साकची में भटक रही बच्ची को टेंपो चालक ने थाने पहुंचाया (फोटो है)- बच्ची ने बताया : पिता का देहांत हो गया है, मां ने दूसरी शादी कर ली है- नानी ने भी घर में रखने से किया इनकार, काम की तलाश में थी बच्ची – पुलिस ने बच्ची को छात्रावास में रखा, परिजनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:41 PM

साकची में भटक रही बच्ची को टेंपो चालक ने थाने पहुंचाया (फोटो है)- बच्ची ने बताया : पिता का देहांत हो गया है, मां ने दूसरी शादी कर ली है- नानी ने भी घर में रखने से किया इनकार, काम की तलाश में थी बच्ची – पुलिस ने बच्ची को छात्रावास में रखा, परिजनों का करेगी तलाश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर साकची टेंपो स्टैंड के पास काम की तलाश में बैग लेकर भटक रही 13 वर्षीय बच्ची को टेंपो चालक ने सुरक्षा के मद्देनजर साकची महिला थाना पहुंचा दिया. बच्ची अपना नाम मानगो निवासी कविता चक्रवर्ती बता रही है. बच्ची ने थाने में बताया कि उसके पिता का निधन हो गया है. मां ने दूसरी शादी कर ली है. वह मानगो के एक घर में काम करती थी. उसे घरवालों ने निकाल दिया है. वह नाना-नानी के घर गयी, लेकिन उन्होंने भी नहीं रखा. वह काम की तलाश में हैं. पुलिस ने बच्ची को साकची स्पर्श छात्रावास में रखा है. शनिवार को पुलिस बच्ची के साथ उसके परिजनों की तलाश करेगी. वहीं टेंपो चालक ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसने बच्ची को साकची से टाटानगर छोड़ा था. दोपहर में वह फिर स्टेशन पहुंचा, तो बच्ची टाटानगर स्टेशन के आउट गेट के पास खड़ी थी. टेंपो चालक ने बच्ची से खड़े रहने का कारण पूछा. बच्ची ने बताया कि वह बागबेड़ा में जिससे मिलने गयी थी. वे लोग घर पर नहीं है. वह धातकीडीह जाना चाहती है. इसके बाद टेंपो चालक उसे साकची ले आया. वहां बच्ची को 10 रुपये भाड़ा देकर धातकीडीह भेज दिया. शाम में साकची गोलचक्कर पेट्रोल पंप के पास चालक ने फिर बच्ची को देखा. इसके बाद टेंपो चालक ने बच्ची को महिला पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version