सहस्र कुमकुमार्चना में जुटीं सुहागिनें
सहस्र कुमकुमार्चना में जुटीं सुहागिनें(फोटो)-270 महिलाओं ने संपन्न कराया कुमकुमार्चना अनुष्ठान-संध्या समय सहस्र नामार्चना में जुटे सैकड़ों श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरश्री गौरी युवजन संघम की ओर से कीताडीह दुर्गापूजा मैदान स्थित मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजन के तहत शुक्रवार का अनुष्ठान प्रात: 8 बजे आवाहित सकल देवताओं की आराधना के साथ आरंभ हुआ. इसके […]
सहस्र कुमकुमार्चना में जुटीं सुहागिनें(फोटो)-270 महिलाओं ने संपन्न कराया कुमकुमार्चना अनुष्ठान-संध्या समय सहस्र नामार्चना में जुटे सैकड़ों श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरश्री गौरी युवजन संघम की ओर से कीताडीह दुर्गापूजा मैदान स्थित मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजन के तहत शुक्रवार का अनुष्ठान प्रात: 8 बजे आवाहित सकल देवताओं की आराधना के साथ आरंभ हुआ. इसके बाद गौरा समाज की महिलाओं ने ललिता सहस्र कुमकुमार्चना का आयोजन किया. सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने सुहाग की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस अनुष्ठान में पूरे शहर से गौरा समाज की 270 महिलाओं ने शिरकत की. अंत में श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. पुन: संध्या समय यज्ञानुष्ठान के तहत सकल देवता आराधना, सहस्र नामार्चना, नीराजन मंत्र पुष्पम का आयोजन हुआ. आज होगा विसर्जनशनिवार शाम धूमधाम के साथ अनुष्ठान का विसर्जन होगा. इसके लिए शाम 4 बजे से विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. विसर्जन जुलूस कीताडीह दुर्गापूजा मैदान से निकल कर बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी होते हुए बड़ौदा घाट पहुंचेगा.
