कंसल्टेंट चयन का टेंडर रद्द
कंसल्टेंट चयन का टेंडर रद्दसोनारी दोमुहानी कांदरबेड़ा के बीच बनना है दो पथीय नया पुल (फ्लैग) -अगला टेंडर 16 नवंबर को खुलेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुवर्णरेखा नदी पर सोनारी दोमुहानी कादरबेड़ा के बीच दो पथीय नया पुल निर्माण के लिए कंसल्टेंट चयन एकल टेंडर पड़ने के कारण रद्द हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने कंसल्टेंट नियुक्त […]
कंसल्टेंट चयन का टेंडर रद्दसोनारी दोमुहानी कांदरबेड़ा के बीच बनना है दो पथीय नया पुल (फ्लैग) -अगला टेंडर 16 नवंबर को खुलेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुवर्णरेखा नदी पर सोनारी दोमुहानी कादरबेड़ा के बीच दो पथीय नया पुल निर्माण के लिए कंसल्टेंट चयन एकल टेंडर पड़ने के कारण रद्द हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए शुक्रवार को दोबारा टेंडर जारी किया. यह 16 नवंबर 2015 को खुलेगा. यह जानकारी जमशेदपुर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा ने दी.संपत्ति का ब्योरा दें, तभी मिलेगा प्रमोशन इंजीनियरों को एक सप्ताह में देनी है जानकारी (फ्लैग)जमशेदपुर. झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग में कार्यरत सभी इंजीनियरों को उनकी संपत्ति का ब्योरा जमा करने को कहा गया है. विभागीय उप सचिव के हस्ताक्षर से पूर्वी सिंहभूम समेत सभी जिलों को एक सप्ताह के अंदर संपत्ति का ब्योरा देने की समय सीमा एक सप्ताह तय की है. खासकर सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता को बिना ब्योरा जमा किये प्रमोशन नहीं देने की बात कही गयी है.
