profilePicture

परसुराम साव बने अध्यक्ष

परसुराम साव बने अध्यक्ष फ्लैग : परसुडीह हाट बाजार में कमेटी श्री श्री काली पूजा कमेटी की बैठक, नयी कमेटी का हुआ गठनजमशेदपुर. शुक्रवार की शाम परसुडीह हाट बाजार में श्री श्री काली पूजा कमेटी की बैठक में हर साल की तरह इस साल भी पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कोषाध्क्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:50 PM

परसुराम साव बने अध्यक्ष फ्लैग : परसुडीह हाट बाजार में कमेटी श्री श्री काली पूजा कमेटी की बैठक, नयी कमेटी का हुआ गठनजमशेदपुर. शुक्रवार की शाम परसुडीह हाट बाजार में श्री श्री काली पूजा कमेटी की बैठक में हर साल की तरह इस साल भी पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कोषाध्क्ष कौशिक नाथ ने गत वर्ष के आय-व्याय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. बैठक में महासचिव विप्लव बोस एवं जयंतो धर ने बताया कि 10 नवंबर को रात्रि 9 बजे से मां का पूजन, 11 नवंबर को सुबह 10.00 बजे से नि:शुल्क भोग वितरण व 13 नवंबर को संध्या 7.00 बजे से विसर्जन जुलूस का कार्यक्रम होगा. इस दौरान नयी कमेटी का गठन कर संरक्षक-अरबिंद व धनेश्वर साव, मुख्य सलाहकार-राजेंद्र राज व शंकर अग्रवाल, अंकेक्षक-गोविंदो दत्ता व स्वपन दास, अध्यक्ष-परसुराम साव, कार्यकारी अध्यक्ष-सुप्रभात दास, बापी, जयंतो धर व धीरज यादव, महासचिव-विप्लब बोस, लड़ाई मुन्दुया, सुप्रियो दास, टुबलु और कोषाध्यक्ष-कौषिक देवनाथ, मोना, व अभिजीत दत्ता को बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version