जल स्त्रोतों के प्रदूषण पर मंथन करेंगे पर्यावरणवद्ि (सरयू 1)
जल स्त्रोतों के प्रदूषण पर मंथन करेंगे पर्यावरणविद् (सरयू 1) – मंत्री सरयू राय ने पर्यावरण को लेकर सभी पक्षों के साथ की मीटिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजल स्रोत स्वच्छता अभियान को लेकर शुक्रवार को मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में जमशेदपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक बिष्टुपुर कार्यालय में हुई. ज्ञात हो कि युगांतर भारती, […]
जल स्त्रोतों के प्रदूषण पर मंथन करेंगे पर्यावरणविद् (सरयू 1) – मंत्री सरयू राय ने पर्यावरण को लेकर सभी पक्षों के साथ की मीटिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजल स्रोत स्वच्छता अभियान को लेकर शुक्रवार को मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में जमशेदपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक बिष्टुपुर कार्यालय में हुई. ज्ञात हो कि युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, जल जागरुकता अभियान, सुवर्णरेखा प्रदूषण मुक्ति अभियान और सोनांचल विकास समिति की ओर से 13 से 20 दिसंबर तक इसे लेकर अभियान चलाया जायेगा. बैठक में बताया गया कि 13 दिसंबर को गोष्ठी व जागरुकता रैली निकलेगी. 14 और 15 दिसंबर को सर्वाधिक प्रदूषित जल स्रोतों से जल, गाद व जलीय जीवों के नमूने लिए जायेंगे. 16 और 17 दिसंबर को जिम्मेवार नगर निकाय के पदधारियों, एसडीओ व औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधक को प्रतिवेदन सौंपा जायेगा. 20 दिसंबर को राज्यभर में जल स्रोतों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 20 दिसंबर, 2016 तक जल स्रोत स्वच्छता वर्ष के रूप में मनाने के लिए रांची में पर्यावरण पंचायत लगायी जायेगी. बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, डॉ मनोज, शशांक शेखर सिन्हा, विमला देसाई, मंजू ठाकुर, सुनील श्रीवास्तव, बंदेशंकर सिंह, आशुतोष सिंह, डॉ अनिल राय, नवनीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह झुन्ना, राजकुमार साह, प्रभात ठाकुर आदि उपस्थित थे.