अब आदत्यिपुर के रेलकर्मियों को नहीं आना पड़ेगा टाटा
अब आदित्यपुर के रेलकर्मियों को नहीं आना पड़ेगा टाटाजमशेदपुर. आदित्यपुर में ड्यूटी कर रहे रेलकर्मियों (खासकर 159 ट्रेन ड्राइवर, सहायक ट्रेन ड्राइवर व संटर आदि) को टूल्स, यूनिफॉर्म, टॉर्च आदि लेने के लिए अब टाटानगर स्टेशन नहीं आना पड़ेगा. यह सुविधा आदित्यपुर स्टोर्स से दी जायेगी. इसके लिए दपू रेलवे मेंस यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल […]
अब आदित्यपुर के रेलकर्मियों को नहीं आना पड़ेगा टाटाजमशेदपुर. आदित्यपुर में ड्यूटी कर रहे रेलकर्मियों (खासकर 159 ट्रेन ड्राइवर, सहायक ट्रेन ड्राइवर व संटर आदि) को टूल्स, यूनिफॉर्म, टॉर्च आदि लेने के लिए अब टाटानगर स्टेशन नहीं आना पड़ेगा. यह सुविधा आदित्यपुर स्टोर्स से दी जायेगी. इसके लिए दपू रेलवे मेंस यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शिवजी शर्मा, संयोजक जवाहरलाल आदि ने सीनियर डीइइ (अॉपरेशन) एस टुडू से मिलकर उक्त मांग रखी थी. इस पर रेल प्रशासन ने आदित्यपुर में नयी व्यवस्था शुरू कर दी. मालूम हो कि छह माह पूर्व दपू रेलवे मेंस यूनियन ने आदित्यपुर के कर्मियों के लिए पास-पीटीओ आदि की व्यवस्था आदित्यपुर ब्रांच में शुरू करायी थी.