मानगो इंटकवेल की सफाई शुरू (मनमोहन -5)
मानगो इंटकवेल की सफाई शुरू (मनमोहन -5) बंद रही पाइप लाइन से पेयजल सप्लाइ (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो कुंवर बस्ती के पास शुक्रवार को मानगो जलापूर्ति योजना के इंटकवेल की सफाई शुरू करायी गयी. इस कारण पाइपलाइन से जलापूर्ति बाधित रही. सुबह से ही 10 मजदूर इंटकवेल में बालू निकालने में लगे रहे. बाढ़ के दौरान […]
मानगो इंटकवेल की सफाई शुरू (मनमोहन -5) बंद रही पाइप लाइन से पेयजल सप्लाइ (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो कुंवर बस्ती के पास शुक्रवार को मानगो जलापूर्ति योजना के इंटकवेल की सफाई शुरू करायी गयी. इस कारण पाइपलाइन से जलापूर्ति बाधित रही. सुबह से ही 10 मजदूर इंटकवेल में बालू निकालने में लगे रहे. बाढ़ के दौरान इसमें बालू चला गया था. पानी वाले पाइप लाइन में बालू जमा होने से पानी का प्रेशर कम हो गया था साथ ही लोगों को गंदा पानी मिल रहा था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम ने बताया कि इंटकवेल की सफाई शनिवार तक पूरी हो जायेगी.