स्वर्णोत्सव में अमर प्रताप को मिला सोना का सक्किा
स्वर्णोत्सव में अमर प्रताप को मिला सोना का सिक्का जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण उत्सव का आयोजन किया गया है़ 8 नवंबर तक चलने वाले इस स्वर्णोत्सव के दौरान ग्राहकों को पांच लाख से ज्यादा का सोना जितने का मौका दिया जा रहा है़ इसके लिए हर सप्ताह ड्रॉ किया जाता है, […]
स्वर्णोत्सव में अमर प्रताप को मिला सोना का सिक्का जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण उत्सव का आयोजन किया गया है़ 8 नवंबर तक चलने वाले इस स्वर्णोत्सव के दौरान ग्राहकों को पांच लाख से ज्यादा का सोना जितने का मौका दिया जा रहा है़ इसके लिए हर सप्ताह ड्रॉ किया जाता है, इसमें जो भी विजेता होता है, उनको सोना का सिक्का दिया जाता है़ केशवजी छगनलाल द्वारा शुक्रवार को तृतीय सप्ताहिक ड्रॉ कराया गया़, जिसमें पहला पुरस्कार अमर प्रताप महतो को पांच ग्राम सोने का सिक्का, द्वितीय शैलेंद्र कुमार को तीन ग्राम, तृतीय आरके पासवान को दो ग्राम सोने का सिक्का पुरस्कार के रूप में दिया गया़ इसकी जानकारी शोरूम के संचालक हितेश अडेसरा ने दी़