जमीन बेचने के लिए मिल रही धमकी
जमीन बेचने के लिए मिल रही धमकी जमशेदपुर. टुइंलाडुगरी लाइन नंबर 6 ए ब्लॉक निवासी अजय सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (नगर) को ज्ञापन सौंया़ उन्होंने बताया कि टुईलाडुंगरी के कुछ लोग धमका कर जमीन व गैरेज बेचने के लिए दबाव बना रहे है़ं मना करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे […]
जमीन बेचने के लिए मिल रही धमकी जमशेदपुर. टुइंलाडुगरी लाइन नंबर 6 ए ब्लॉक निवासी अजय सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (नगर) को ज्ञापन सौंया़ उन्होंने बताया कि टुईलाडुंगरी के कुछ लोग धमका कर जमीन व गैरेज बेचने के लिए दबाव बना रहे है़ं मना करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं, जबकि हम किसी भी हाल में अपना जमीन नहीं बेचना चाहते है़ उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस पर कार्रवाई व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की़