बिरसानगर : सरकार गोप को पुलिस ने भेजा जेल
बिरसानगर : सरकार गोप को पुलिस ने भेजा जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर विजया गार्डेन के समीप घर के बाहर बैठे दुर्योधन गोप पर फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार सरकार गोप को जेल भेज दिया है. इसी मामले में पुलिस सुरेश गोप की तलाश में है. वहीं दूसरी तरफ घायल दुर्योधन गोप का कोलकाता के मेडिका […]
बिरसानगर : सरकार गोप को पुलिस ने भेजा जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर विजया गार्डेन के समीप घर के बाहर बैठे दुर्योधन गोप पर फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार सरकार गोप को जेल भेज दिया है. इसी मामले में पुलिस सुरेश गोप की तलाश में है. वहीं दूसरी तरफ घायल दुर्योधन गोप का कोलकाता के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मालूम हो कि 26 अक्तूबर की सुबह साढ़े छह बजे घर के सामने कुर्सी में बैठकर अखबार पढ़ रहे दुर्योधन गोप पर आपसी जमीन विवाद के कारण फायरिंग की गयी थी. इस संबंध में दुर्योधन के मुंशी गणेश गोप के बयान पर सुरेश गोप, नरेश गोप, सरकार गोप व कुंवर गोप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने पूर्व में कुंवर व नरेश गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.