मानगो : चास से भागे युवक-युवती बरामद
मानगो : चास से भागे युवक-युवती बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचास बोकारो की पुलिस ने मानगो पुलिस की मदद से मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के वास्तु विहार में छापामारी कर दो युवक तथा दो युवती को बरामद किया है. पुलिस चारों को पकड़कर थाना ले गयी है. मानगो पुलिस के मुताबिक सभी चास से दो दिनों पूर्व […]
मानगो : चास से भागे युवक-युवती बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचास बोकारो की पुलिस ने मानगो पुलिस की मदद से मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के वास्तु विहार में छापामारी कर दो युवक तथा दो युवती को बरामद किया है. पुलिस चारों को पकड़कर थाना ले गयी है. मानगो पुलिस के मुताबिक सभी चास से दो दिनों पूर्व भागकर शहर आये थे और एक किराये के कमरे में रह रहे थे. चास पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर युवक-युवती का पता लगा लिया. इसके बाद मानगो पुलिस की मदद से चारों को बरामद किया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी.