कदमा : 20 घंटे से बंधक युवती को पुलिस ने निकाला बाहर (मनमोहन)

कदमा : 20 घंटे से बंधक युवती को पुलिस ने निकाला बाहर (मनमोहन)-भाभी पर बंधक बनाने का आरोप, पूर्व विवाद में हुई घटना- एसएसपी से मिलने के बाद कदमा पुलिस ने की कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बीएच एरिया स्थित क्वार्टर नंबर आठ में 20 घंटे से बंधक बनी सागरिका सिंह को कदमा पुलिस ने ताला तोड़कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:33 PM

कदमा : 20 घंटे से बंधक युवती को पुलिस ने निकाला बाहर (मनमोहन)-भाभी पर बंधक बनाने का आरोप, पूर्व विवाद में हुई घटना- एसएसपी से मिलने के बाद कदमा पुलिस ने की कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बीएच एरिया स्थित क्वार्टर नंबर आठ में 20 घंटे से बंधक बनी सागरिका सिंह को कदमा पुलिस ने ताला तोड़कर मुक्त कराया. सागरिका कमरे में बेसुध पड़ी हुई थी. उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी. इस मामले में सागरिका के पिता सुशील सिंह ने शुक्रवार को दिन में एसएसपी से मिलकर शिकायत की थी. एसएसपी से निर्देश पर पुलिस ने उसे मुक्त कराया. गुरुवार दिन में साढ़े दस बजे को सागरिका को बंधक बनाया गया था. उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. सागरिका के मुताबिक पूर्व विवाद को लेकर उसकी भाभी विनिता सिंह ने उसे बंधक बनाया था. उसकी भाभी गुरुवार की सुबह जबरन घर में घुसना चाह रही थी. इसका विरोध करने पर उसने उसे कमरे में बंद कर दिया. भाभी के डर से उसके पिता व भाई निशांत घर पर नहीं आये. उसने कहा कि भाभी ने भाई व पिता समेत सभी पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ विनिता पुलिस की मदद से अपने ससुराल में रहना चाहती है. पिछले दिनों कदमा थाना में हुए समझौता में कदमा पुलिस ने 15 दिनों का समय उसे दिया था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version