जुगसलाई : हाजत में टेंपो चालक की तबीयत बिगड़ी
जुगसलाई : हाजत में टेंपो चालक की तबीयत बिगड़ीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई थाना हाजत में तीन दिनों से बंद टेंपो चालक की शुक्रवार की रात तबीयत बिगड़ गयी. मुंह से खून निकलने लगा. पुलिस टेंपो चालक को एमजीएम अस्पताल ले गयी. चालक का नाम अशोक कुमार सिंह है. वह गम्हरिया निवासी है. जानकारी के मुताबिक अशोक […]
जुगसलाई : हाजत में टेंपो चालक की तबीयत बिगड़ीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई थाना हाजत में तीन दिनों से बंद टेंपो चालक की शुक्रवार की रात तबीयत बिगड़ गयी. मुंह से खून निकलने लगा. पुलिस टेंपो चालक को एमजीएम अस्पताल ले गयी. चालक का नाम अशोक कुमार सिंह है. वह गम्हरिया निवासी है. जानकारी के मुताबिक अशोक तीन दिनों पूर्व छोटा हाथी में कुछ स्क्रैप लेकर जुगसलाई की तरफ जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. चालक को स्क्रैप के बारे में पूछा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने पिटाई कर चालक को हाजत में बंद कर दिया था.