15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस के लिए सार्राफा बाजार तैयार

धनतेरस के लिए सार्राफा बाजार तैयार धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार तैयार हो चुका है. हीरे, सोने-चांदी के गहने आदि पर कई जगह ऑफर दिये जा रहे हैं. सर्राफा कारोबारियों ने एक से एक कीमती गहनों से शोरूम सजा लिये हैं. दुकानें भी सज गयी हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कीम और ऑफर भी […]

धनतेरस के लिए सार्राफा बाजार तैयार धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार तैयार हो चुका है. हीरे, सोने-चांदी के गहने आदि पर कई जगह ऑफर दिये जा रहे हैं. सर्राफा कारोबारियों ने एक से एक कीमती गहनों से शोरूम सजा लिये हैं. दुकानें भी सज गयी हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कीम और ऑफर भी दिये जा रहे हैं. सर्राफा बाजार पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट… ——————हीरे के गहनों पर आकर्षक छूट धनतेरस के मौके पर लोग हीरे की भी खरीदारी करते हैं. एक तो इस समय आकर्षक छूट मिलती है. दूसरा, ऐसे मौके पर हीरे के गहने को शुभ भी माना जाता है. कई लोग धनतेरस के बहाने लगन की भी खरीदारी कर लेते हैं. शहर की अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग ऑफर मिल रहे हैं. बिष्टुपुर की एक प्रतिष्ठित सोने-चांदी की दुकान पर बीस हजार की खरीदारी पर लक्की ड्रॉ कूपन दिया जा रहा है. इसमें लोगों को हीरे की अंगूठी खरीदने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा हीरे के गहनों पर 25 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है. कुछ शोरूम में दिये जा रहे उपहार -हर आठ हजार रुपये व इससे ऊपर के हीरे के गहने की खरीद पर सोने का सिक्का मुफ्त-हीरे के दो लाख रुपये और इससे ऊपर के एकल प्रोडक्ट की खरीद पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट —————–हीरेे के एक से बढ़कर एक गहने इस समय बाजार में हीरे के एक से बढ़कर एक गहने उपलब्ध हैं. कटिंग, कलर, क्लीयरिटी और कैरेट के हिसाब से हीरे के गहनों की कीमत तय की जाती है. हीरा जितना अधिक सफेद और पारदर्शी होगा, उतना अधिक अच्छा माना जायेगा. साइज के हिसाब से क्लीयरिटी बढ़ती जाती है. इस समय कुछ दुकानों पर 65 हजार रुपये प्रति कैरेट, यानी सौ सेंट के हिसाब से हीरे के गहने मिल रहे हैं. हीरे के गहने कीमत सेट 40 हजार मंगल सूत्र 50 हजारनोज पिन 4 हजार अंगूठी 15 हजार चूड़ी डेढ़ लाखनोट : गहनों की कीमत प्रारंभिक और रुपये में है. —————हीरे के गहनों का नया कलेक्शन कुछ दुकानों की तरफ से हीरे के गहनों का नया कलेक्शन भी उतारा गया है. इसके अलावा सोलिटेयर्स कलेक्शन की भी खूब मांग है. ग्राहकों को रिझाने के लिए नये-नये डिजाइन भी पेश किये गये हैं. भारत के तीन प्राचीन मंदिर की कलाकृति को गहने पर डिजाइन किया गया है. इसे दिव्यम् नाम दिया गया है. गहनों की रेंजदिव्यम डेढ़ लाख रुपये से शुरू सोलिटेयर्स कलेक्शन अंगूठी 80 हजार इयर रिंग एक लाखकंगन 70 हजार नोट : गहनों की कीमत प्रारंभिक और रुपये में है. ——————-सदाबहार हैं सोने के गहने धनतेरस के मौके पर धातु के गहनों का विशेष महत्व होता है. ऐसे में सोने से अच्छी दूसरी धातु नहीं हो सकती. सोने के गहनों पर भी कई शोरूम व दुकानों में 15 प्रतिशत तक छूट मिल रही है. सोने के गहने कीमतमंगलसूत्र 10 हजारकंगन 50 हजार सेट 20 हजारनोट : गहनों की कीमत प्रारंभिक और रुपये में है. ———————-सोने-चांदी के सिक्के गहने के अलावा लोग सोने-चांदी के सिक्के भी घर ले जा रहे हैं. धनतेरस पर इसे शुभ माना जाता है. जानकारी के मुताबिक इस समय सोने की कीमत तुलनात्मक रूप से कम है. इससे लोग पहले से ही बुकिंग करा ले रहे हैं. सोने के सिक्कों की बात की जाये तो यह एक ग्राम, दो, पांच, दस, बीस, पचास और 100 ग्राम वजन में मिल रहे हैं. चांदी के सिक्के दस, बीस, पचास, सौ, पांच सौ ग्राम और एक किलो वजन में मिल रहे हैं. कुछ जगह एक तोला यानी 10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 640 रुपये है. बिस्किट की बात करें तो इसकी कीमत भी सिक्के के समान ही है. सिर्फ आकार बदल जाता है. कुछ दुकानों में 10 ग्राम से ऊपर वजन होने पर धातु को बिस्किट का आकार दे दिया जाता है. सोने के सिक्के कीमतएक ग्राम 2800 रुपये50 ग्राम एक लाख 40 हजार रुपये चांदी के सिक्के कीमत10 ग्राम 500 रुपये 100 ग्राम 4850 रुपये 500 ग्राम 22700 रुपये एक किलो 44000 रुपये ————— बजट के अनुरूप हो रही है खरीदारी लोग अपने बजट को देखकर खरीदारी कर रहे हैं. कुछ लोगों को चांदी के गहने भी पसंद आ रहे हैं. चांदी की पायल, चेन, इयर रिंग की खरीदारी भी अच्छी हो रही है. साथ ही ऐसे मौके पर चांदी गिलास, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, दीया, देवी के लिए सिंहासन आदि की मांग बढ़ गयी है. चांदी आइटम कीमत पायल 1500 लक्ष्मी-गणेश 1500 डिनर सेट 35 हजार ट्रे 4 हजार सिंहासन 8 हजार दीया 500 गिलास 1500नोट : गहनों की कीमत प्रारंभिक और रुपये में है. ———————चल रही है स्कीम कई जगह हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमाकर सालभर के बाद इकट्ठा पैसे से गहने खरीदने का ऑफर भी चल रहा है. कुछ जगह हर महीने न्यूनतम तीन हजार रुपये जमा करने होते हैं. 12 महीने जमा करने के बाद 13वें महीने में गहने दिये जाते हैं. वहीं कुछ जगह आप केवल दस महीने जमा कर 11वें महीने में ही गहने खरीद सकते हैं. इसमें न्यूनतम दो हजार रुपये जमा करने होते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को मासिक किस्त का 55-75 प्रतिशत तक एक्सट्रा लाभ दिया जाता है. नोट : गहनों की कीमत में बाजार के हिसाब से उतार-चढ़ाव संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें