आयडा. भूमि आवंटन नीति पर सरकार की मुहर
आदित्यपुर: राज्य सरकार के उद्योग विभाग व आयडा अधिकारियों के प्रयास से कैबिनेट ने आयडा की भूमि आवंटन नीति को अनुमोदित कर दिया है. वहीं उद्योग विभाग की ओर से अधिसूचित कर दिया गया है. इसके बाद आयडा में वर्षों से लंबित कार्य पूरा होने में तेजी आयेगी. भूमि आवंटन संबंधित कार्य शुरू कर दिया […]
आदित्यपुर: राज्य सरकार के उद्योग विभाग व आयडा अधिकारियों के प्रयास से कैबिनेट ने आयडा की भूमि आवंटन नीति को अनुमोदित कर दिया है. वहीं उद्योग विभाग की ओर से अधिसूचित कर दिया गया है. इसके बाद आयडा में वर्षों से लंबित कार्य पूरा होने में तेजी आयेगी. भूमि आवंटन संबंधित कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसकी जानकारी आयडा सचिव एसके दुदानी ने दी. उन्होंने बताया कि आवंटन नीति बनने से वर्षों से रूके कार्य में तेजी आयेगी.
सभी कार्य अॉनलाइन होंगे : श्री दुदानी ने बताया कि भूमि आवंटन संबंधित सभी कार्य अॉनलाइन होंगे. आयडा के पास जो भी जमीन आवंटन के लिए उपलब्ध होगी, उसकी पूरी जानकारी वेबसाइट व अखबार के माध्यम से दी जायेगी. इससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी.
भूमि मूल्य लेकर होगा स्थानांतरण : सचिव ने बताया कि भूमि स्थानांतरण का काम भूमि का मूल्य लेकर किया जायेगा. यदि किसी को लघु व छोटे प्लांट लगाना है, तो उन्हें भूमि मूल्य का 15 प्रतिशत और बड़े उद्योग लगाने वालों को भूमि मूल्य का 25 प्रतिशत देना होगा.
अधिक दावेदार होने पर क्लोज वीडिंग : श्री दुदानी ने बताया कि यदि किसी एक प्लॉट के लिए एक से अधिक दावेदार आते हैं, तो उस परिस्थिति में दावेदारों के बीच क्लोज वीडिंग कराकर निर्णय लिया जायेगा.