टिमकेन वर्कर्स यूनियन के लिए मतदान आज
जमशेदपुर: टिमकेन वर्कर्स यूनियन का चुनाव शनिवार को होगा. चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना होगी. अब 11 कमेटी मेंबर का चुनाव ही कर्मचारी करेंगे. कमेटी मेंबरों का चुनाव संबंधित विभाग के कर्मचारी वोट से करेंगे, पर पदाधिकारियों का चुनाव पूरी कंपनी […]
जमशेदपुर: टिमकेन वर्कर्स यूनियन का चुनाव शनिवार को होगा. चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना होगी. अब 11 कमेटी मेंबर का चुनाव ही कर्मचारी करेंगे. कमेटी मेंबरों का चुनाव संबंधित विभाग के कर्मचारी वोट से करेंगे, पर पदाधिकारियों का चुनाव पूरी कंपनी के कर्मचारियों के वोट से होगा. यह चुनाव 2015-18 के लिए हो रहा है.
चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के नाम
अध्यक्ष ( 1 सीट) जहीर अहमद सिद्दिकी, लखविंदर पाल सिंह, अशोक कुमार तिवारीमहासचिव ( 1 ) विजय यादव, गिरवरधारी डिप्टी प्रेसिडेंट(2 ) अदीप बार, मानस मुखर्जी, राजकिशोर प्रसाद, सुभाष कुमार झा उपाध्यक्ष- (4) सुधीर राय, राजकुमार महतो, शक्ति महतो, अजय बोटिका, विजय घोषाल, पवन शर्मा, राम सिफारश सिंह, संजय दत्ता, विरेंद्र प्रसादसहायक सचिव (4) रविंद्र प्रसाद, कमलेश यादव, अनंत कुमार, अंजन सुर, विश्वजीत महतो, चंद्रशेखर प्रसाद, जयंत चट्टोपाध्याय, मनोज दुबे, शिशिर दत्ता, तापस घोष, तापस महतो
कोषाध्यक्ष (1) तपन पॉल, सपन महतो
चार कमेटी मेंबर निर्विरोध. कमेटी मेंबर के लिए प्रेमाशीष महतो, प्रेमचंद्र सिन्हा, पवन सिंह व राजेंद्र महतो निर्विरोध चुने गये हैं. मतगणना के समय इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी.