आजाद मार्केट से सटे 300 क्वार्टर तोड़े जायेंगे
जमशेदपुर: टेल्को आजाद मार्केट से सटे टाटा मोटर्स के 300 क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. तोड़ने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को एक टीम ने एरिया का दौरा किया और सारे क्वार्टरों पर लाल निशान लगा दिया. एजेंसी के लोगों ने स्थानीय लोगों को बताया कि जिस क्वार्टर में दाग लगाया जा […]
जमशेदपुर: टेल्को आजाद मार्केट से सटे टाटा मोटर्स के 300 क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. तोड़ने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को एक टीम ने एरिया का दौरा किया और सारे क्वार्टरों पर लाल निशान लगा दिया. एजेंसी के लोगों ने स्थानीय लोगों को बताया कि जिस क्वार्टर में दाग लगाया जा रहा है, उसे तोड़ा जायेगा. यहां रहनेवालों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा.
हालांकि कर्मचारियों को कोई नोटिस नहीं मिला है. बताया जाता है कि आजाद मार्केट के आसपास के इलाके को कंपनी के भीतर लेने की योजना के तहत काम चल रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
इस कड़ी में संभावना है कि बाजार को भी कंपनीके भीतर ले लिया जाये और सबको शिफ्ट कर दिया जाये. इस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई पुष्ट बयान नहीं दिया गया है.