नि:शक्तों को साइकिल-व्हील चेयर

जमशेदपुर: सांसद डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय सभागार में जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें पीएमजीएसवाइ के कार्य में एनपीसीसी एवं आरइओ की शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त की गयी. यह सामने आया कि फेज 7 एवं 8 की 30-40 सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ है. कई ठेकेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 9:31 AM

जमशेदपुर: सांसद डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय सभागार में जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें पीएमजीएसवाइ के कार्य में एनपीसीसी एवं आरइओ की शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त की गयी. यह सामने आया कि फेज 7 एवं 8 की 30-40 सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ है. कई ठेकेदार काम छोड़ चुके हैं, जिसका री-टेंडर किया गया था.

अन्य लंबित काम का भी री टेंडर कराने का निर्णय लिया गया. मार्च तक लंबित कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. जिले के सभी डेढ़ लाख बीपीएल का स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया गया. मनरेगा में 15 दिन काम करने वाले को एक लाख के एक्सीडेंटल बीमा की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. भारत सरकार की एक योजना के तहत आवेदन करने वाले नि:शक्तों को नि:शुल्क साइकिल व व्हील चेयर देने का निर्णय लिया गया.

पिछली बारिश में घर गिरने वालों को भी मुआवजा: विधायक विद्युत वरण महतो ने कहा कि फैलिन के अलावा पिछले चार दिनों हुई बारिश में कई लोगों के घर गिरने पर मुआवजा देने की बात उठायी. इस पर डीडीसी ने इस पर सहमति दी.एक सप्ताह के अंदर सभी बीडीओ को सूची भेजने का निर्देश दिया. श्री महतो ने कहा कि बहरागोड़ा के लगभग सवा सौ शिक्षकों का गृह प्रखंड में स्थानांतरण नहीं हुआ है.

जिला शिक्षा अधीक्षक ने अविलंब स्थानांतरण करने की बात कही है. डीएसइ एवं डीइओ से जिले में कितने हाई स्कूल हैं, कितने शिक्षक हैं और कितनी रिक्तियां है इसकी जानकारी मांगी गयी है. बहरागोड़ा के ट्रामा सेंटर में डॉक्टर-नर्स नहीं होने तथा लाभुकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने की बात उन्होंने रखी जिस पर जल्द ही अनुपालन करने की बात कही गयी. 31 अक्तूबर को बहरोगाड़ा में और 16 नवंबर को चाकुलिया में नि:शक्तों का शिविर लगाने का निर्णय लिया गया.

15 दिनों में होगी असाध्य रोग को लेकर बैठक: विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि मऊभंडार में एचसीएल का हाई स्कूल कई वर्षो से बंद है, जिसके कारण दो पंचायतों की पढ़ाई प्रभावित है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद एचसीएल को पत्र लिख कर स्कूल खोलने नहीं तो जमीन वापस करने और सरकार द्वारा स्कूल खोलने की जानकारी देंगे. श्री सोरेन ने बताया कि असाध्य रोग की पूर्व में प्रतिमाह बैठक होती थी जो अब हर 15 दिनों में होगी.

Next Article

Exit mobile version