आदिवासी युवा मंच ने की कार्रवाई की मांग

आदिवासी युवा मंच ने की कार्रवाई की मांग जमशेदपुर. आदिवासी युवा मंच ने अध्यक्ष संतोष सांडिल के नेतृत्व में उलीडीह थाना अंतर्गत मानगो बस्ती का दौरा किया गया. जहां 30 अक्तूबर की रात में असामाजिक तत्वों द्वारा बिरसा मुंडा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था. मंच ने विज्ञप्ति जारी कर मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

आदिवासी युवा मंच ने की कार्रवाई की मांग जमशेदपुर. आदिवासी युवा मंच ने अध्यक्ष संतोष सांडिल के नेतृत्व में उलीडीह थाना अंतर्गत मानगो बस्ती का दौरा किया गया. जहां 30 अक्तूबर की रात में असामाजिक तत्वों द्वारा बिरसा मुंडा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था. मंच ने विज्ञप्ति जारी कर मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के मामले की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान संतोष सांडिल, सुधीर मुंडा, प्रकाश, वीरू, राजू खालखो, महाबीर तिर्की, विशाल लकड़ा, शंकर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version