रेलवे : इसी सप्ताह शुरू होगा सेकेंड इंट्री गेट! (ऋषि)
रेलवे : इसी सप्ताह शुरू होगा सेकेंड इंट्री गेट! (ऋषि)-टिकट काउंटर व अन्य काम लगभग पूरा जमशेदपुर. बर्मामाइंस की ओर से टाटानगर स्टेशन में प्रवेश के लिए सेकेंड इंट्री गेट नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है़ इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. यहां खुलने वाले टिकट काउंटर में […]
रेलवे : इसी सप्ताह शुरू होगा सेकेंड इंट्री गेट! (ऋषि)-टिकट काउंटर व अन्य काम लगभग पूरा जमशेदपुर. बर्मामाइंस की ओर से टाटानगर स्टेशन में प्रवेश के लिए सेकेंड इंट्री गेट नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है़ इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. यहां खुलने वाले टिकट काउंटर में बिजली आपूर्ति व कांच लगाया गया है़ इसके साथ ही आने-जाने का रास्ता को भी बना दिया गया है. थोड़ा बहुत बचा काम जल्द पूरा करने का निर्देश वाणिज्य विभाग के पदाधिकारी मलय मल्लिक ने दिया है. इसके खुलने से रेल यात्रियों को टिकट लेने के बाद रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए पार्सल साइडिंग की ओर से स्टेशन में प्रवेश करना होगा़