उलीडीह : बिरसामुंडा की प्रतिमा क्षतग्रिस्त, थाने में हंगामा (मनमोहन 1, 2)

उलीडीह : बिरसामुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, थाने में हंगामा (मनमोहन 1, 2)- थाना में अादिवासी मुंडा समाज के लोगों का प्रदर्शन- आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला हुआ शांत संवाददाता, जमशेदपुर उलीडीह थानांतर्गत न्यू उलीडीह आदिवासी स्कूल के पास निर्माणाधीन बिरसा मुंडा की प्रतिमा को शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया. निर्माणाधीन प्रतिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:19 PM

उलीडीह : बिरसामुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, थाने में हंगामा (मनमोहन 1, 2)- थाना में अादिवासी मुंडा समाज के लोगों का प्रदर्शन- आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला हुआ शांत संवाददाता, जमशेदपुर उलीडीह थानांतर्गत न्यू उलीडीह आदिवासी स्कूल के पास निर्माणाधीन बिरसा मुंडा की प्रतिमा को शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया. निर्माणाधीन प्रतिमा का धनुष और चेहरे को क्षति पहुंची. शनिवार की सुबह इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी और आदिवासी मुंडा समाज के लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा किया. इसके बाद सभी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर उलीडीह थाने में हंगामा किया. थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. समाज के संतोष सामंत ने बताया कि समाज के प्रयास से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा तैयार की जा रही थी. स्थापना दिवस पर होना है उद्घाटन श्री सामंत ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का उद्घाटन 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए उलीडीह पुलिस को कहा गया है. वर्जन असामाजिक तत्वों ने बिरसा मुंडा की निर्माणाधीन प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. समाज के लोगों ने शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी पर कार्रवाई होगी. – कमलेश पासवान, थाना प्रभारी, उलीडीह.

Next Article

Exit mobile version