profilePicture

12 नये एप्स, आइटी पर चार नयी पॉलिसी लायेगी सरकार : आइटी सचिव

12 नये एप्स, आइटी पर चार नयी पॉलिसी लायेगी सरकार : अाइटी सचिवलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राज्य सरकार आइटी के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है, कुछ महीने में ही इसका रिजल्ट दिखने लगेगा और हाइटेक झारखंड का यह स्वरूप ले लेगा. यह जानकारी राज्य के आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:35 PM

12 नये एप्स, आइटी पर चार नयी पॉलिसी लायेगी सरकार : अाइटी सचिवलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राज्य सरकार आइटी के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है, कुछ महीने में ही इसका रिजल्ट दिखने लगेगा और हाइटेक झारखंड का यह स्वरूप ले लेगा. यह जानकारी राज्य के आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने दी. श्री वर्णवाल शनिवार को सीआइआइ के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तत्काल पांच नये एप्स लाने जा रही है, जिसके जरिये सबको बड़ी राहत मिल सकेगी. इसके तहत तीन वन विभाग का होगा जबकि दो पुलिस विभाग क होगा. एक मुख्यमंत्री जनसंवाद पोर्टल का एप्स होगा. सारे एप्स जीआइएस सिस्टम से जुड़ा रहेगा. उन्होंने बतााय कि आइटी को लेकर बहुत जल्द नयी पॉलिसी भी लाया जायेगा, जिसमें ऐसे उद्योगों को आगे लाने के लिए काम किया जायेगा और इंसेंटिव की व्यवस्था की जायेगी. इसके जरिये आइटी व आइटीइएस की पॉलिसी लायी जायेगी. इसके लिए अर्नस्ट एंड यंग को कंसल्टेंट के रुप में उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा इ-गवर्नेंस पॉलिसी को लागू किया जायेगा. इएसडीएम व्यवस्था ही लागू किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. आइआइआइटी में नये सत्र से दाखिला होगासचिव सुनील वर्णवाल ने बताया कि आइआइआइटी की स्थापना रांची के पास की जा रही है. नये सत्र से उसमें दाखिला लिया जायेगा. टाटा मोटर्स, टीसीएस, सीसीएल के सहयोग से इसका संचालन किया जा रहा है ताकि यहां एजुकेशन के क्षेत्र में भी बेहतर स्थिति हो सके. आइटी में काम करने के लिए अलग स्थान विकसित होगारांची के एसटीबीआइ के तर्ज पर ही एक ऐसा स्थान विकसित किया जायेगा, जहां युवा वर्ग अपने आइटी की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. यहां के युवा ही दूसरे स्थानों को आइटी हब के तौर पर विकसित कर रहे है. ऐसे में इस राज्य में लोगों को अवसर प्रदान करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version