15 से शुरू होगा बागबेड़ा एवं छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का कार्य, फोटो अशोक 1,2 नाम से

15 से शुरू होगा बागबेड़ा एवं छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का कार्य, फोटो अशोक 1,2 नाम से फ्लैग ::: सोमवार को शहर आयेंगे वर्ल्ड बैंक के निदेशकजमशेदपुर. बागबेड़ा, छोटागोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम 15 नवंबर से शुरू होगा. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. सोमवार को वर्ल्ड बैंक के निदेशक और ठेका कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:52 PM

15 से शुरू होगा बागबेड़ा एवं छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का कार्य, फोटो अशोक 1,2 नाम से फ्लैग ::: सोमवार को शहर आयेंगे वर्ल्ड बैंक के निदेशकजमशेदपुर. बागबेड़ा, छोटागोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम 15 नवंबर से शुरू होगा. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. सोमवार को वर्ल्ड बैंक के निदेशक और ठेका कंपनी आई एल एफेक्स (तामिलनाडु) पूरी टीम के साथ शहर आयेगी. दो दिन में योजना के चिहिन्त स्थल का निरीक्षण कर कार्य संभवत: 15 नवंबर से कार्य शुरू करेगी. शनिवार को वल्ड बैंक टीम के संजीव पाटिल, केके बाकुड़, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ सुशील टुडू, जेई उदय शर्मा ने करनडीह काचा मैदान, घाघीडीह जेल के पास, कीताडीह एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण जाकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. इन स्थलों पर पानी टंकी, इंटेक वेल व फिल्टर प्लांट का निर्माण होना है. रविवार को टीम सोनारी दोमुहानी, लुआवासा, गोविंदपुर गोबरा टोला जायेगी. वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार झा, विपिन झा, के एस बाथुर मौजूद थे. इससे पूर्व टीम ने जमशेदपुर बीडीओ पारुल सिंह, सीओ मनोज कुमार से जाकर मुलाकात की. टीम ने चयनित स्थल का एनओसी सीओ से देने को कहा. ताकि कार्य प्रारंभ किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version