सद्भावना के लिए दौड़ा शहर

सद्भावना के लिए दौड़ा शहर -सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को साकची गोलचक्कर से सद्भावना शॉर्ट मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के करीब पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सामाजिक संस्था ऑल इंडिया होप लाइन के नेतृत्व में कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:08 PM

सद्भावना के लिए दौड़ा शहर -सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को साकची गोलचक्कर से सद्भावना शॉर्ट मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के करीब पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सामाजिक संस्था ऑल इंडिया होप लाइन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि एसडीअो आलोक कुमार अौर पीएफ कमिश्नर जय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. इसमें स्कूली बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्गों के साथ-साथ विकलांगों ने भी दौड़ लगायी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ ही शहर के हर वर्ग से जुड़े लोगों ने संस्था की ओर से सद्भावना और भाईचारा फैलाने की सराहना की. संस्था के प्रमुख विकास सिंह ने कहा कि लोग जिस उत्साह के साथ हर साल होने वाले मैराथन में शामिल हो रहे हैं, उसका सकारात्मक पक्ष आने वाले दिनों में एक जनांदोलन के रूप में सामने आयेगा. इसमें शहर के अलग-अलग संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास किया गया. मैराथन में एक्सएलआरआइ, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, एनआइटी, शहर के स्कूल और कॉलेजों के साथ-साथ कई महिला व स्वयंसेवी संगठनों अौर बुजुर्ग संगठन, विकलांग संगठनों के साथ ही खेल से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. ——बदला गया रूट चार्ट संस्था की अोर से हर साल होने वाले शॉर्ट मैराथन का रूट इस बार बदल दिया गया था. इससे पहले जितनी बार भी शॉर्ट मैराथन का आयोजन हुआ, उसमें साकची गोलचक्कर से निकलकर कीनन स्टेडिटम होते हुए कॉन्वेंट के पास समापन होता था. लेकिन इस बार बाग-ए-जमशेद से होकर मैराथन जुबिली पार्क गया अौर पार्क के अंदर से होते हुए कॉन्वेंट के पास आकर इसका समापन किया गया. ——टी-शर्ट के लिए थे 18 स्टॉल मैराथन में शामिल होने वाले हर शख्स को टी-शर्ट मिले, इसके लिए गोलचक्कर पर कुल 18 स्टॉल लगाये गये थे. इसके साथ ही लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा की कमान एनसीसी के कैडेटों को दी गयी थी. ——स्कूल जायेंगे सार्टिफिकेट मैराथन में शामिल होने वाले बच्चों को एक सार्टिफिकेट भी दिया जायेगा. इसके लिए तय किया गया है कि जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, उनके नाम का सार्टिफिकेट संस्था की अोर से स्कूल, कॉलेज या फिर अन्य सस्थाअों में भेज दिया जायेगा.