संत मेरीज बना ओवरअॉल चैंपियन

संत मेरीज बना अोवरअॉल चैंपियन फ्लैग : डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में अंबियेंस-2015 का आयोजन फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में शनिवार को अंबियेंस-2015 का आयोजन किया गया. स्कूल की चेयरपर्सन भानुमती नीलकंठन अौर प्रिंसिपल रजनी शेखर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.कार्यक्रम में डीबीएमएस लिलिपुट के विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:08 PM

संत मेरीज बना अोवरअॉल चैंपियन फ्लैग : डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में अंबियेंस-2015 का आयोजन फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में शनिवार को अंबियेंस-2015 का आयोजन किया गया. स्कूल की चेयरपर्सन भानुमती नीलकंठन अौर प्रिंसिपल रजनी शेखर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.कार्यक्रम में डीबीएमएस लिलिपुट के विद्यार्थियों ने योगा डांस प्रस्तुत किया. इसके बाद विद्यार्थियों ने 6 अॉन स्टेज अौर 6 अॉफ स्टेज इवेंट के जरिये अपनी प्रतिभा को पेश किया. कार्यक्रम के अंत में संत मेरीज इंगलिश स्कूल की टीम को अोवरअॉल चैंपियन और लोयोला स्कूल की टीम को उपविजेता का खिताब दिया गया. भानुमति नीलकंठन, बी चंद्रशेखर, ललिता चंद्रशेखर, रजनी शेखर, हेमा राघवन, लक्ष्मी वर्द्धराजन ने संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कार दिया. ——प्रतियोगिताओं के रिजल्ट मस्कराडे : लोयोला क्रंच : संत मेरीज इंगलिश स्कूल बैटल रॉयाले : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल फियेस्टा डांजेंटे : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूलटेक्नो टेल्स : संत मेरीज इंगलिश स्कूल कॉमिक कॉन : डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल टी सप्लैस : हिलटॉप स्कूल एससीआइ- एफआइ : हिलटॉप स्कूल क्लैश अॉफ किंग्स : डीएवी स्कूल टी-टैम स्नैक्स : केएसएमएस टेक्नोवांजा : डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल

Next Article

Exit mobile version