उलियान फीडर से आज 4 घंटे नहीं मिलेगी बिजली
उलियान फीडर से आज 4 घंटे नहीं मिलेगी बिजली जमशेदपुर : उलियान पावर सब स्टेशन के उलियान फीडर से रविवार को 4 घंटे बिजली सप्लाइ बंद रहेगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्रेकर मरम्मत कार्य होगा. इसकी जानकारी उलियान सब स्टेशन के एसडीओ ने दी. इस दौरान पूरे उलियान, अनिल सूर पथ […]
उलियान फीडर से आज 4 घंटे नहीं मिलेगी बिजली जमशेदपुर : उलियान पावर सब स्टेशन के उलियान फीडर से रविवार को 4 घंटे बिजली सप्लाइ बंद रहेगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्रेकर मरम्मत कार्य होगा. इसकी जानकारी उलियान सब स्टेशन के एसडीओ ने दी. इस दौरान पूरे उलियान, अनिल सूर पथ कदमा, गोविंदनगर, उलियान बस्ती में बिजली सप्लाइ बाधित रहेगी. कार्य में विलंब हाेने से सप्लाइ शुरू करने में लेट हो सकता है. बाबूनगर में बदला गया ट्रांसफॉर्मर: शनिवार को बाबूनगर में 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर बदलकर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.