केपीएस बर्मामाइंस : एकता दिवस पर रैली
केपीएस बर्मामाइंस : एकता दिवस पर रैलीजमशेदपुर. राष्ट्रीय एकता दिवस पर केपीएस बर्मामाइंस के स्काउट एंड गाइड ने एक रैली निकाली. जिसमें करीब 100 स्काउट एंड गाइड अलग-अलग प्रांतों की वेश-भूषा में शामिल हुए. इस दौरान सबों ने भारतीयता का नारा बुलंद किया. रैली स्कूल प्रांगण से निकल कर प्रेमनगर स्थित हिंद आश्रम पहुंची. और […]
केपीएस बर्मामाइंस : एकता दिवस पर रैलीजमशेदपुर. राष्ट्रीय एकता दिवस पर केपीएस बर्मामाइंस के स्काउट एंड गाइड ने एक रैली निकाली. जिसमें करीब 100 स्काउट एंड गाइड अलग-अलग प्रांतों की वेश-भूषा में शामिल हुए. इस दौरान सबों ने भारतीयता का नारा बुलंद किया. रैली स्कूल प्रांगण से निकल कर प्रेमनगर स्थित हिंद आश्रम पहुंची. और यहां रहने वाले लोगों के बीच बिस्कुट, साबून आदि बांटा गया. मौके पर प्रिंसिपल श्रीकला करूणाकरण, वाइस प्रिंसिपल मंजुला कुमारी, स्काउटर विनोद चंद्रा , सुमन सरकार, गाइडर रीता सिंह, विभा कुमारी, शाहीन परवीन आदि मौजूद रहे.