समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन (ऋषि-34)
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन (ऋषि-34)फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स व सिंहभूम चेंबर की संयुक्त मीटिंग में निर्णय (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर चेंबर ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत शनिवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षों एवं चेंबर से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधिओं की […]
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन (ऋषि-34)फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स व सिंहभूम चेंबर की संयुक्त मीटिंग में निर्णय (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर चेंबर ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत शनिवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षों एवं चेंबर से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधिओं की एक बैठक चेंबर भवन बिष्टुपुर में आयोजित हुई. बैठक में उद्यमियों एवं व्यावसायियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी तय हुआ कि अगर सरकार समस्याओं की अनदेखी करती है तो आंदोलन भी किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि एकजुट होकर ही हम अपनी समस्याओं को सरकार के पास मजबूती से रख सकते हैं. फेडरेशन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि सभी चेंबरों को एक मंच पर आकर मजबूती से अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखना होगा तभी हमारी सुनी जायेगी. उन्होंने बताया कि दाल को लेकर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी का विरोध किये जाने से छापेमारी बंद हुई. बैठक को चेंबर के उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, विजय आनंद मूनका ने भी संबोधित किया. इन लोगों ने वैट में छूट, सिंगल विंडो सिस्टम, लैंड बैंक, ऑटोमोबाइल सेक्टर्स इत्यादि की समस्याओं को रखा. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा, चाकुलिया एयरपोर्ट को सरकार और काॅरपोरेट घरानों के साथ मिलकर चालू करवाने पर चर्चा की. फेडरेशन के महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि एफिलियेटेड चेंबरों से उद्योग से संबंधित समस्याओं हेतु प्रस्ताव मांगा ताकि सरकार के समक्ष समाधान के लिए रखा जा सके. एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी के नोटिफिकेशन का मुद्दा रखा. बैठक को पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, एके श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, भरत वसानी ने भी संबोधित किया. जमशेदपुर चेंबर के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने भी व्यवसाय से संबंधित समस्याओं को रखा. कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव प्रभाकर सिंह ने, धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने किया. बैठक में फेडेरशन के उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी, पूर्व अध्यक्ष रतन मोदी के अलावा 21 पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा सिंहभूम चैम्बर के पदाधिकारी नितेश धूत, पुनीत कांवटिया, दिलीप गोलेछा के अलावा कार्यसमिति सदस्य महेश सोंथालिया, रामू देबुका, अक्षय गोयल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.