गोविंद वद्यिालय : बच्चों ने बताया विजिलेंस का महत्व, फोटो गोविंद नाम से (संपादित)

गोविंद विद्यालय : बच्चों ने बताया विजिलेंस का महत्व, फोटो गोविंद नाम से (संपादित)जमशेदपुर. तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में सर्तकता सप्ताह को लेकर पिछले 27 अक्तूबर से चली आ रही प्रतियोगिताअों का समापन हुआ. इस दौरान बच्चों में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, एलोकेशन, निबंध लेखन अौर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 11:32 PM

गोविंद विद्यालय : बच्चों ने बताया विजिलेंस का महत्व, फोटो गोविंद नाम से (संपादित)जमशेदपुर. तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में सर्तकता सप्ताह को लेकर पिछले 27 अक्तूबर से चली आ रही प्रतियोगिताअों का समापन हुआ. इस दौरान बच्चों में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, एलोकेशन, निबंध लेखन अौर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल बच्चों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया. सबों ने बताया कि निगरानी की जरूरत हर चीज में होती है. चाहे वह शिक्षा हो या आम जनजीवन से जुड़ी चीजें.