कैरियर टप्सि : नम्रता श्रीवास्तव:::संपादित
कैरियर टिप्स : नम्रता श्रीवास्तव:::संपादित गणित के विषय में कैरियर के कई ऑप्शन खुले हैं. इस विषय के साथ अाप शिक्षण के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. आप अगर किसी मध्य विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. साथ ही आपके पास बीएड डिग्री भी होनी जरूरी है. […]
कैरियर टिप्स : नम्रता श्रीवास्तव:::संपादित गणित के विषय में कैरियर के कई ऑप्शन खुले हैं. इस विषय के साथ अाप शिक्षण के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. आप अगर किसी मध्य विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. साथ ही आपके पास बीएड डिग्री भी होनी जरूरी है. हाइस्कूल में गणित शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यता गणित से स्नातकोत्तर है. यहां भी बीएड जरूरी है. अगर आपने एमफिल और नेट क्वालिफाइ कर लिया है तो आप कॉलेज में लेक्चरशिप के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए कम से कम तीन साल का शिक्षण अनुभव भी होना चाहिए. रुचि हो तो अाप रिसर्च फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं. वहीं हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में गणित और रीजनिंग से सवाल जरूर पूछे जाते हैं. यहां भी गणित उपयोगी सिद्ध हो सकती है. आप इस विषय के साथ एडमिनिस्ट्रेशन लाइन में भी कैरियर बना सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग और राज्यों की लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इसे मुख्य विषय के तौर पर रख कर तैयारी कर सकते हैं. – नम्रता श्रीवास्तव,असिस्टेंट प्रोफेसर, लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन