मानगो : युवक को मारा, घायल
मानगो : युवक को मारा, घायलजमशेदपुर. मानगो सुभाष नगर निवासी रिशु द्विवेदी को पास के कुछ युवकों ने मार पीट कर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए एमजीएम लाया गया. घायल के सिर पर चोट लगी है. घायल ने बताया कि वह शाम को नौकरी कर वापस आ रहा था. उसी दौरान कुछ युवक […]
मानगो : युवक को मारा, घायलजमशेदपुर. मानगो सुभाष नगर निवासी रिशु द्विवेदी को पास के कुछ युवकों ने मार पीट कर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए एमजीएम लाया गया. घायल के सिर पर चोट लगी है. घायल ने बताया कि वह शाम को नौकरी कर वापस आ रहा था. उसी दौरान कुछ युवक मारपीट करने लगे. रड से मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. घटना के संबंध में मानगो पुलिस को सूचना दी गई है. ——————करंट से मौत जमशेदपुर. सरायकेला मधुपुरा गांव निवासी विदेशी महतो (32) की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को घर में करेंट लगने से गिरने पर विदेशी महतो के सिर में चोट लग गई थी.