कदमा न्यू फॉर्म एरिया व विजया गार्डेन सेंट्रल को प्रथम पुरस्कार
कदमा न्यू फॉर्म एरिया व विजया गार्डेन सेंट्रल को प्रथम पुरस्कारजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में जेमपॉट ग्रींस की ओर से शनिवार को आमादेर पूजो प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी बीएन सिंह उपस्थित थे. इस वर्ष प्रतियोगिता […]
कदमा न्यू फॉर्म एरिया व विजया गार्डेन सेंट्रल को प्रथम पुरस्कारजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में जेमपॉट ग्रींस की ओर से शनिवार को आमादेर पूजो प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी बीएन सिंह उपस्थित थे. इस वर्ष प्रतियोगिता में 25 कमेटियों ने भाग लिया, जिनमें 10 रेसिडेंसियल सोसाइटी थी. निर्णायक मंडली ने सार्वजनिन पूजा कमेटियों में श्री कदमा न्यू फॉर्म एरिया पूजा कमेटी को प्रथम एवं सोनारी न्यू ब्वायज दुर्गा पूजा कमेटी तरुण संघ को उपविजेता घोषित किया. वहीं रेसिडेंसियल में विजया गार्डेन सेंट्रल को विजेता एवं आस्था स्पेस टाउन डिमना रोड को उपविजेता घोषित किया गया. मौके पर संस्था के संस्थापक तारक नाथ दास भी उपस्थित थे.