लुआबासा में ग्रामीणों ने की बैठक, फोटो एसएसएस के नाम से

लुआबासा में ग्रामीणों ने की बैठक, फोटो एसएसएस के नाम से जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड के लुआबासा में रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर पंचायत चुनाव व पर्षद चुनाव पर विचार किया. बैठक में चर्चा हुई कि पिछले बार चुनाव के विजयी प्रत्याशियों द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. ऐसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:02 PM

लुआबासा में ग्रामीणों ने की बैठक, फोटो एसएसएस के नाम से जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड के लुआबासा में रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर पंचायत चुनाव व पर्षद चुनाव पर विचार किया. बैठक में चर्चा हुई कि पिछले बार चुनाव के विजयी प्रत्याशियों द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. ऐसे में इस बार जिला पर्षद वार्ड चार से गांव के दीपक महतो को चुनने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सत्यनाथ महतो, युगंतर महतो, उदित कर्मकार, राजेश महतो, सुरेश महतो, जीतू सिंह, मदन सिंह आदि उपस्थित थे़