टॉक शो : बच्चों की परवरिश
टॉक शो : बच्चों की परवरिशहेडिंग::: बच्चों को शुरू ही दिखायें सही रास्ता सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर लायक बने. दुनिया में मां-बाप का नाम रोशन करे. इसके लिए बच्चों की अच्छी परवरिश बहुत जरूरी है. बच्चा संस्कारवान बने, अच्छी शिक्षा-दीक्षा पाये, इसके लिए माता-पिता शुरू से ही उनकी अच्छी देखभाल […]
टॉक शो : बच्चों की परवरिशहेडिंग::: बच्चों को शुरू ही दिखायें सही रास्ता सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर लायक बने. दुनिया में मां-बाप का नाम रोशन करे. इसके लिए बच्चों की अच्छी परवरिश बहुत जरूरी है. बच्चा संस्कारवान बने, अच्छी शिक्षा-दीक्षा पाये, इसके लिए माता-पिता शुरू से ही उनकी अच्छी देखभाल करते हैं. जब तक बच्चे अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते, माता-पिता को उनकी फिक्र लगी रहती है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर की महिलाओं से इस मुद्दे पर बातचीत की. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : बच्चे छोटे हैं, तो उसकी केयर करें. बड़े होने पर उन्हें दोस्तों सा प्यार दें. सही दिशा दिखाने के लिए उनके साथ अपने अनुभव साझा करें. बेवजह शक भी न करें. -बलजीत कौर, एग्रिको से माता-पिता को बच्चों को क्वालिटी टाइम देना चाहिए. दूसरे के भरोसे बच्चों को नहीं छोड़ना चाहिए. बच्चों की शुरू से ही केयर करनी होगी, तभी वह योग्य बन पायेंगे. -रिंकी देवी, जुबिली पार्क से हर बच्चे को अच्छी परवरिश मिलनी चाहिए. आपके बच्चे टीवी देख रहे हैं, तो उन्हें सही चीज ही देखने देना चाहिए. बच्चों की हर हरकत को पढ़ना होगा. -पूजा यादव, साकची बाजार से मैंने नौकरी छोड़कर बच्चों पर ध्यान दिया. नौकरी करती होती, तो बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाती. बच्चों को कितने घंटे पढ़ना, खेलना और सोना चाहिए, इस पर ध्यान देना चाहिए. -प्रीति नागी, आजाद बस्ती से माता-पिता में अगर कोई बुराई है, तो सबसे पहले उन्हें अपने आप में सुधार लाना चाहिए. माता-पिता से ही बच्चे सीखते हैं. वातावरण का असर भी बच्चों पर पड़ता है. -पम्मी सिंह, डिमना रोड से बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए. बच्चे अगर कहीं गलती कर रहे हैं, तो उसे घर पर प्यार से समझाना चाहिए. हर माता-पिता को शुरू से इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. -उषा सिंह, भुइयांडीह से