अॉब्जर्वर ने की आरओ के साथ बैठक

अॉब्जर्वर ने की आरअो के साथ बैठक जमशेदपुर. पंचायत चुनाव के घाटशिला के सामान्य प्रेक्षक एमएम प्रसाद ने रविवार को घाटशिला अनुमंडल के सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारियों (आरअो) के साथ बैठक की. बैठक में सभी आरअो को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का अक्षरस: पालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी आरअो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:49 PM

अॉब्जर्वर ने की आरअो के साथ बैठक जमशेदपुर. पंचायत चुनाव के घाटशिला के सामान्य प्रेक्षक एमएम प्रसाद ने रविवार को घाटशिला अनुमंडल के सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारियों (आरअो) के साथ बैठक की. बैठक में सभी आरअो को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का अक्षरस: पालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी आरअो को प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version